Tamil Nadu Deepam Row In Parliament: लोकसभा में चुनाव सुधार और वंदे मातरम की चर्चा के बाद अब कई अन्य मुद्दों पर बहस जारी है। इसी क्रम में आज बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक ऐसा मुद्दा उठा दिया, जिससे सदन में भारी हंगामा मच गया। दरअसल, अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार पर हिंदुओं पर लाठीचार्ज करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा
लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं एक बहुत जरूरी मुद्दा उठाना चाहता हूँ, जहाँ भारत का एक राज्य एंटी-सनातन धर्म का सिंबल बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं और लोगों को मंदिर तक पहुँचने के लिए कोर्ट जाने पर मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने हाल ही में हुए एक न्यायिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा कि मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना की और अधिकारियों पर मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम मंदिर में कार्तिगई दीपम का दीया जलाने के उसके आदेश को जानबूझकर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि हिंदुओं पर लाठीचार्ज क्यों किया जाता है और हिंदुओं को क्यों रोका जाता है।
Today in Zero Hour, I strongly raised the issue of anti-Sanatan Dharma statements in Tamil Nadu, insult of Lord Ram and the brutal lathi-charge on Hindus taking out a peaceful procession for Madurai Thiruparankundram Karthigai Deepam
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 12, 2025
Insult to Sanatan Dharma will not be… pic.twitter.com/IsOXvAAbw6
डीएमके सांसदों का विरोध और सदन स्थगित
अनुराग ठाकुर के इस गंभीर आरोप पर डीएमके सांसदों ने तुरंत हंगामा कर दिया और आसन के करीब पहुँच गए। हंगामे को देखते हुए पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
तमिलनाडु सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
यह पूरा विवाद उस मद्रास हाई कोर्ट के फैसले से जुड़ा है, जिसमें एक दरगाह के पास स्थित मंदिर में कार्तिगई दीपम जलाने की अनुमति दी गई थी। तमिलनाडु सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 दिसंबर को करेगा। यह मामला तिरुपरमकुंद्रम स्थित एक शिला दीप स्तंभ दीपथून में अरुलमिघु सुब्रमणिय स्वामी मंदिर के श्रद्धालुओं से जुड़ा है।
