लखनऊ: बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से अपशब्द कहे जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। इससे साफ है कि यह जुबानी जंग दोनों दलों के बीच और बढ़ने वाली है।
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी लाइन को मिटाने के बजाय उससे बड़ी लाइन खींचने में यकीन रखते हैं। यही बात सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को अखरती है। इसलिए यह तिकड़ी नफ़रत, घृणा और अहंकार से लबालब होकर कभी मोदी को मौत का सौदागर, कभी नीच और कभी वोट चोर कहकर उनकी खिल्ली उड़ाती है।
आगे केशव मौर्य ने कहा कि दरअसल ऐसा कहकर वह जनता का मजाक उड़ाती है। उन्हें यह अंदाज़ा नहीं है कि देश के सबसे बड़े पिछड़े वर्ग से आने वाले पीएम मोदी की मेहनत और पसीना देखकर ही जनता ने उन्हें लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री चुना है। वह राहुल गांधी की तरह चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, लेकिन उनकी चाय की चम्मच, राहुल गांधी की चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही है। यही कारण है कि यह तिकड़ी और इनके समर्थक दल मोदी को गाली देने से पीछे नहीं हटते।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी छोटी लाइन को मिटाने के बजाय उससे बड़ी लाइन खींचने में यकीन रखते हैं। यही बात श्रीमती सोनिया गांधी, श्रीमती प्रियंका वाड्रा और श्री राहुल गांधी को अखरती है। इसलिए नफ़रत, घृणा व अंहकार से लबालब यह तिकड़ी मोदी जी को कभी मौत का सौदागर, नीच या…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 29, 2025
