कांग्रेस की जुबानी जंग पर भाजपा पलटवार, केशव मौर्य बोले– ‘मोदी की चाय की चम्मच, राहुल की चांदी की चम्मच पर भारी

केशव मौर्य ने कहा कि दरअसल ऐसा कहकर वह जनता का मजाक उड़ाती है। उन्हें यह अंदाज़ा नहीं है कि देश के सबसे बड़े पिछड़े वर्ग से आने वाले पीएम मोदी की मेहनत और पसीना देखकर ही जनता ने उन्हें लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री चुना है।

Keshav Maurya Takes a Swipe at Rahul Gandhi, Says PM Modi's "Teaspoon is Heavier Than His Silver Spoon
Keshav Maurya Takes a Swipe at Rahul Gandhi, Says PM Modi's "Teaspoon is Heavier Than His Silver Spoon

लखनऊ: बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से अपशब्द कहे जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। इससे साफ है कि यह जुबानी जंग दोनों दलों के बीच और बढ़ने वाली है।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी लाइन को मिटाने के बजाय उससे बड़ी लाइन खींचने में यकीन रखते हैं। यही बात सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को अखरती है। इसलिए यह तिकड़ी नफ़रत, घृणा और अहंकार से लबालब होकर कभी मोदी को मौत का सौदागर, कभी नीच और कभी वोट चोर कहकर उनकी खिल्ली उड़ाती है।

आगे केशव मौर्य ने कहा कि दरअसल ऐसा कहकर वह जनता का मजाक उड़ाती है। उन्हें यह अंदाज़ा नहीं है कि देश के सबसे बड़े पिछड़े वर्ग से आने वाले पीएम मोदी की मेहनत और पसीना देखकर ही जनता ने उन्हें लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री चुना है। वह राहुल गांधी की तरह चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, लेकिन उनकी चाय की चम्मच, राहुल गांधी की चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही है। यही कारण है कि यह तिकड़ी और इनके समर्थक दल मोदी को गाली देने से पीछे नहीं हटते।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale