पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए आज एक बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान नवांशहर से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का नशे के खात्मे को लेकर ‘महा जनसंपर्क अभियान’ है।
इस अभियान के तहत हर दिन 351 गांवों में नशे के खिलाफ ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रोजाना तीन गांवों में सभाएं होंगी। आप सरकार का लक्ष्य 15,000 से अधिक गांवों और वार्डों तक पहुंचना है।
‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी है। अब तक 86 नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है और 75 नशा तस्कर मुठभेड़ों में घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
