कौशांबी जिले से इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। कोखराज थाना क्षेत्र के टिकाडीह गांव में मिट्टी का टीला गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, वहीं गांव में मातम का माहौल है।
