मुरैना (मध्य प्रदेश): केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार किया और प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का शिलान्यास किया।
बेटियों के भविष्य को मिलेगा सहारा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ एक बैंक खाता नहीं, बल्कि माता-पिता का गर्व और समाज का भरोसा है। उन्होंने मुरैना में इस योजना का विस्तार करते हुए कहा कि अब यहाँ की बेटियाँ भी अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी। उन्होंने बताया कि अब तक अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिलों की लगभग 2,500 बेटियाँ इस योजना से जुड़ चुकी हैं।
सिंधिया ने 1 मई 2026 तक इस योजना से जुड़ने वाली सभी बेटियों के खातों में व्यक्तिगत सहयोग देने की भी घोषणा की। उन्होंने इसे आर्थिक सहयोग के साथ-साथ बेटियों के सपनों को उड़ान देने वाला उत्प्रेरक बताया।
मेरे ग्वालियर-चंबल संभाग के मुरैना में नये बनने जा रहे ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ के भवन का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 13, 2025
यह केंद्र चंबल, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर सहित राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के मेरे लाखों विद्यार्थियों और नागरिकों के लिए सुविधा और अवसर… pic.twitter.com/GsMvkBV8xW
पासपोर्ट सेवा केंद्र से बढ़ेगी सुविधा
मुरैना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यह केंद्र प्रतिदिन 40 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने नागरिकों से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।
