भारत-पाक विवाद पर ट्रंप की दखल पर जयशंकर का दो टूक– यह हमारा आंतरिक मामला

जब ट्रंप के दावे पर सवाल पूछा गया कि उन्होंने हजारों साल पुराने विवाद को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी, तो जयशंकर ने स्पष्ट किया, “हमारा पाकिस्तान के साथ खराब रिश्ता रहा है…

Jaishankar on Trump’s Mediation Remark: India-Pakistan Issue is Our Internal Matter
Jaishankar on Trump’s Mediation Remark: India-Pakistan Issue is Our Internal Matter

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक इंटरव्यू में अमेरिका और विशेष रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (Ceasefire) समझौते का श्रेय लिया था।

जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सीधे तौर पर बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, “हमने अमेरिका ही नहीं, सभी को यह बात स्पष्ट कर दी थी कि अगर पाकिस्तान को गोलीबारी बंद करनी है, तो उन्हें सीधे हमें बताना होगा। हम यह उनके जनरल से अपने चीफ के ज़रिए सुनना चाहेंगे।”

जब ट्रंप के दावे पर सवाल पूछा गया कि उन्होंने हजारों साल पुराने विवाद को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी, तो जयशंकर ने स्पष्ट किया, “हमारा पाकिस्तान के साथ खराब रिश्ता रहा है और यह 1947 से चला आ रहा है। इसकी ऐतिहासिक जड़ें हैं। हम इन रिश्तों को गंभीरता से, अपनी शर्तों पर और स्पष्ट सोच के साथ संभालते हैं।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale