भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है।
बीसीसीआई अधिकारियों ने शुक्रवार (9 मई 2025) को इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए यह उचित नहीं लगता कि ऐसे समय में क्रिकेट खेला जाए जब देश युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। बीसीसीआई ने इस मामले पर केंद्र सरकार से भी सलाह मशविरा किया था, जिसके बाद यह अहम निर्णय लिया गया।
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच भी सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था।
इससे पहले, बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे मैचों को भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित उनके वतन वापसी सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। फिलहाल आईपीएल 2025 के दोबारा कब आयोजित होंगे, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
The BCCI is reviewing the possibility of declaring the top of the table team as this season's winner. ✅
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 9, 2025
Playing cricket doesn't feel right. It is time to stand by our brave soldiers and the nation.#IPLSuspended as India comes first. 🇮🇳#IPL | #IPL2025 | #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/UEcr1vosjh
