इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने विधवा बनकर प्रेमी राज कुशवाह से शादी की रची थी साजिश

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त राजा रघुवंशी की हत्या हुई, उस वक्त सोनम पास में ही खड़ी थी। विशाल वह व्यक्ति था जिसने राजा रघुवंशी पर पीछे से वार किया।

Indore Raja Raghuvanshi Murder: Sonam Plotted to Marry Lover Raj Kushwah by Posing as Widow
Indore Raja Raghuvanshi Murder: Sonam Plotted to Marry Lover Raj Kushwah by Posing as Widow

इंदौर/शिलांग। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने विधवा बनकर अपने आशिक राज कुशवाहा से शादी करने की पूरी साजिश रची थी। इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के कई परतें अब खुलती जा रही हैं।

‘मंगल दोष’ का बहाना और सुनियोजित साजिश:

सूत्रों के मुताबिक, सोनम को इस बात की बखूबी जानकारी थी कि राजा और उनके परिवार वाले ज्योतिष और पंडितों पर काफी भरोसा करते हैं। सोनम को यह भी पता था कि उन्हें और राजा दोनों को मंगल दोष है। इसी बात का फायदा उठाकर सोनम ने योजना बनाई, क्योंकि वह जानती थी कि मंगल दोष का सही तरीके से निवारण न होने पर पति को कष्ट या अकाल मृत्यु जैसी घटनाएं होती हैं। सोनम को शायद अंदाजा नहीं था कि यह मामला इतना हाई-प्रोफाइल हो जाएगा।

पुलिस की मुस्तैदी ने बिगाड़ा प्लान:

साजिश के तहत, राजा की हत्या को गहरी खाई में गिरकर हुआ हादसा बताकर परिवार वालों को सूचना देने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस की जांच तेज हो गई और स्कूटी की बरामदगी ने उनकी पूरी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। शुरुआती योजना यह थी कि सोनम विधवा बनकर कुछ महीने बाद राज कुशवाहा से दूसरी शादी कर लेती, जिस पर सोनम के परिवार को भी एतराज नहीं होता।

पापों से मुक्ति के लिए एकादशी व्रत, उसी दिन पति की हत्या:

एक और हैरान करने वाला खुलासा यह है कि सोनम रघुवंशी ने 23 मई को अपनी सास से कॉल पर कहा था कि उनका एकादशी का उपवास है और उन्होंने कुछ नहीं खाया। लेकिन होम स्टे संचालक ने इसकी पुष्टि की है कि सोनम ने उस दिन अकेली वापस लौटकर भरपेट खाना खाया था। सूत्रों के अनुसार, सोनम सुबह करीब 5:30 बजे होम स्टे से निकली थी ताकि समय रहते मौका मिलते ही साजिश को अंजाम दे सके।

हत्या का पूरा घटनाक्रम और आरोपियों की भूमिका:

सूत्र बताते हैं कि जिस होम स्टे में सोनम और राजा रघुवंशी रुके थे, उससे कुछ ही दूरी पर एक दूसरी जगह पर तीनों आरोपी आकाश, विशाल और आनंद ने डेरा जमाया हुआ था। होम स्टे से जब सोनम और राजा निकले, तो बाकी तीनों आरोपी भी उनके पीछे-पीछे उन्हें लोकेट करते रहे। सोनम लगातार तीनों आरोपियों को राजा की लोकेशन देती रही।

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त राजा रघुवंशी की हत्या हुई, उस वक्त सोनम पास में ही खड़ी थी। विशाल वह व्यक्ति था जिसने राजा रघुवंशी पर पीछे से वार किया। आकाश राजपूत एक दूसरी स्कूटर से उसी रास्ते पर खड़ा था यह देखने के लिए कि कोई उस जगह पर निकल तो नहीं रहा। साजिश को अंजाम देने के बाद, तीनों आरोपी और सोनम अलग-अलग जगह रवाना हो गए। तीनों आरोपी ट्रेन पकड़कर अगले दिन इंदौर पहुंच गए, और सोनम वहां से लगातार अपनी लोकेशन बदलते हुए और अपने फोन को तोड़कर घूमती रही। इस दौरान सूत्र बताते हैं कि राज कुशवाहा से वह लगातार संपर्क में रही, लेकिन इस संपर्क को बनाने में राज कुशवाहा और सोनम के बीच किसी और व्यक्ति ने भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale