Indigo Flights Cancellation: भारत की बजट एयरलाइन इंडिगो इन दिनों लगातार ऑपरेशनल परेशानी से जूझ रही है। गुरुवार को भी देश के कई एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी करीब 200 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हो चुकी थीं। लगातार तीन दिनों से जारी इन रद्द उड़ानों के कारण हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर घंटों इंतजार करना पड़ा और कई लोगों की आगे की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं।
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में इंडिगो का ऑपरेशन काफी प्रभावित हुआ है। गुरुवार को सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट से 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। हैदराबाद में लगभग 33 उड़ानों के कैंसिल होने की खबर है, जबकि मुंबई में भी कई विमान उड़ान नहीं भर सके। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पूरे देश में इंडिगो ने लगभग 170 के करीब उड़ानें रद्द की हैं, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कुल संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इंडिगो रोजाना सामान्य दिनों में करीब 2200 उड़ानें संचालित करती है, लेकिन बीते तीन दिनों से लगातार कैंसिलेशंस ने इसके संचालन पर बड़ा असर डाला है। फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें दर्ज कर एयरलाइन पर अव्यवस्था और खराब प्रबंधन का आरोप लगाया है। कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें अचानक कैंसिलेशन की जानकारी मिली, जिससे होटल बुकिंग, कनेक्टिंग फ्लाइट और जरूरी यात्राओं पर असर पड़ा है।
बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी और बताया कि तकनीकी समस्याओं, ठंड के मौसम में ऑपरेशन प्रभावित होने, एयर ट्रैफिक बढ़ने और स्टाफ ड्यूटी लिमिटेशन जैसे कारणों की वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ा है। कंपनी के अनुसार मौसम और ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों के चलते कई उड़ानें तय समय पर संचालित नहीं हो पा रहीं।
एयरलाइन ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उसके द्वारा शेड्यूल में बदलाव किया जा रहा है और अगले 48 घंटों में उड़ानों की स्थिति सामान्य होने की संभावना है। इंडिगो ने कहा कि वह यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए पूरी कोशिश कर रही है और धीरे-धीरे अपनी पंक्चुअलिटी और नेटवर्क संचालन फिर पटरी पर लाने में जुटी है।
फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि उड़ान से पहले इंडिगो की वेबसाइट या कस्टमर सपोर्ट पर फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि अचानक रद्द होने या देरी की स्थिति में असुविधा कम हो सके।
