IndiGo Crisis: लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन का परिचालन रविवार को भी प्रभावित रहा। एयरलाइन ने दोपहर तक अपनी 24 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रद्द की गई उड़ानों में ज्यादातर सुबह छह बजे से 11 बजे के बीच और फिर दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे के बीच संचालित होने वाली उड़ानें शामिल थीं। हालांकि, दोपहर में इंडिगो की आठ उड़ानें अपने निर्धारित समय पर रवाना हो सकीं।
शनिवार देर रात और रविवार सुबह रद्द की गई उड़ानों में 12:35 बजे मुंबई से आने वाली फ्लाइट 6E-5264, सुबह छह बजे पुणे से आने वाली 6E-338, सुबह 6:35 बजे दिल्ली से आने वाली 6E-6350, इसके अलावा अहमदाबाद, हैदराबाद, रायपुर, पटना और दम्माम से आने वाली कई उड़ानें शामिल रहीं। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुवाहाटी, रायपुर, पटना, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गईं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और असुविधा के बीच फ्लाइट कैंसिलेशन का असर रेलवे सेवाओं पर भी साफ दिखाई दिया। वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन में देखते ही देखते सभी कोचों में वेटिंग लिस्ट भर गई। इसी तरह गोरखपुर से लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन में भी एयरलाइन के फंसे यात्री बड़ी संख्या में सवार हुए। यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे ने एसी एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस और अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में एसी थर्ड की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई। इसके बाद भी वेटिंग लिस्ट में ही चार्ट तैयार करना पड़ा।
मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते पुष्पक एक्सप्रेस और सीतापुर-एलटीटी एक्सप्रेस में रेल मंत्रालय को अतिरिक्त कोटे की मांग तक करनी पड़ी। कुल मिलाकर, इंडिगो की अव्यवस्थित उड़ान सेवाओं ने यात्रियों की यात्रा योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है और रेल मार्ग पर अचानक बढ़े बोझ ने एक नया संकट खड़ा कर दिया है।
