भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में कुल मामलों का आंकड़ा अब 5000 के पार चला गया है।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 764 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5364 हो गए हैं।
बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। इनमें से दो मौतें केरल में हुईं, जबकि पंजाब और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
सरकारी एजेंसियां और स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क हैं और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्रालय ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
