भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 2710 हो गए हैं।
राजधानी दिल्ली में इस साल कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। यहां 60 वर्षीय एक महिला ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 294 पर पहुंच गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में 7 नए मामले सामने आए हैं।
देशभर में सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1147 है। इसके बाद महाराष्ट्र (424) और गुजरात (223) का स्थान है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखते हुए आम लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही निगरानी और टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज़ किया गया है।
