नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को इंडिया गेट पर प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलने के आरोप में पुलिस ने 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी इंडिया गेट सर्कल पर “तुम कितने हिड़मा मारोगे, हर घर से हिड़मा निकलेगा” जैसे नारे लगाते हुए मारे गए नक्सली माड़वी हिड़मा के समर्थन में पोस्टर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे कर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कर्तव्यपथ थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223 और 6(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है, जिसमें अन्य प्रदर्शनकारियों पर बीएनएस की धारा 223ए, 132, 221, 121ए, 126(2) और 3(5) के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मामले की जांच जारी है।

इसी बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। राजधानी में लगातार 11वें दिन भी एक्यूआई “बहुत खराब” स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार AQI 396 दर्ज किया गया, जबकि स्विस प्लेटफॉर्म आइक्यू एयर ने इसे 418 यानी “गंभीर” श्रेणी में बताया है। प्रदूषण के बिगड़ते हालात के बीच लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
