ऑपरेशन सिंदूर: IAF चीफ का बड़ा खुलासा, 5 पाकिस्तानी F-16, JF-17 फाइटर जेट्स को मार गिराया

एयर चीफ ने यह जानकारी भी दी कि ऑपरेशन के दौरान जमीन पर कई महत्वपूर्ण संरचनाएं प्रभावित हुईं — लगभग चार रडार सिस्टम, दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कुछ रनवे और तीन हैंगर; साथ ही एक लंबी दूरी की सतह‑से‑वायु मिसाइल (SAM) प्रणाली भी नष्ट हुई।

IAF Chief Unveils 'Operation Sindoor': 5 Pakistani F-16 and JF-17 Fighter Jets Eliminated
IAF Chief Unveils 'Operation Sindoor': 5 Pakistani F-16 and JF-17 Fighter Jets Eliminated

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस अभियान में वायुसेना ने पाकिस्तान के कुछ एयरबेस और हैंगरों को निशाना बनाया। पैनल के दौरान एयर चीफ ने कहा कि ऑपरेशन में करीब 4-5 फाइटर विमान हिट हुए — जिनमें F‑16 शामिल होने की बात भी उन्होंने कही।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन लगभग 3-4 दिन चला और भारतीय फ्लाइट्स 300 किलोमीटर तक पाकिस्तान के अंदर तक गईं। एयर चीफ ने कहा कि तीनों सेनाओं (वायु, थल और नौसेना) ने मिलकर बेहतरीन तालमेल दिखाया और टार्गेट पर सटीक कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जैसी सरकारें अपने लोगों को जो बातें सुनाती हैं, उन्हें सुनने दें — पर वास्तविकता अलग है।

एयर चीफ ने यह जानकारी भी दी कि ऑपरेशन के दौरान जमीन पर कई महत्वपूर्ण संरचनाएं प्रभावित हुईं — लगभग चार रडार सिस्टम, दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कुछ रनवे और तीन हैंगर; साथ ही एक लंबी दूरी की सतह‑से‑वायु मिसाइल (SAM) प्रणाली भी नष्ट हुई। उन्होंने ਐयर में भी लंबी दूरी की स्ट्राइक के सबूत होने का हवाला दिया और कहा कि इससे पाकिस्तान के कुल मिलाकर लगभग 9–10 फाइटर विमान और प्रभावित हुए।

उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में प्राप्त किए गए कुछ लंबी‑दूरी के एसएएम सिस्टम के कारण हमारी निगरानी और कार्रवाई की क्षमता बढ़ी है — जिससे हम दुश्मन के हवाई रक्षा क्षेत्र तक घुसकर कार्रवाई कर सके और उनके ऑपरेशन को प्रभावित कर सके।

इसके अलावा एयर चीफ ने हिंदन एयरबेस पर 8 अक्टूबर को होने वाली भव्य परेड और 6 अक्टूबर की फुल‑ड्रेस रिहर्सल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह में वायुसेना, नौसेना और थलसेना के प्रमुख मौजूद रहेंगे और यह दिवस वायुसेना की ताकत व देशभक्ति का प्रदर्शन करेगा।

एयर चीफ के बयानों ने सैन्य सफलता और सशक्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं, लेकिन ऐसे दावों पर स्वतंत्र तौर पर पुष्टि और जानकारी का इंतजार रहेगा। किसी भी सैन्य कार्रवाई की राजनीतिक, कूटनीतिक और मानवीय बातें भी जुड़ी रहती हैं, इसलिए इस तरह के खुलासों के बाद क्षेत्रीय‑स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रियाओं और जांचों पर भी ध्यान रखा जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale