मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), गृह विभाग के शीर्ष अधिकारी और विभिन्न एजेंसियों तथा विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने यह जानकारी दी।
बैठक के बाद, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौजूदा1 स्थिति पर बात करते हुए कहा कि “भारत पूरी तरह से तैयार है।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभी भी जारी है और भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र भी पूरी तरह से अलर्ट पर है और यहां के लोगों को सुरक्षित रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान का किसी भी प्रकार का गलत हमला भारतीय सेना बर्दाश्त नहीं करेगी।
Happening now :
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 9, 2025
CM Devendra Fadnavis chairs a meeting at his official residence ‘Varsha’ in Mumbai, on ‘Security measures’ in the wake of current situation, with the DGP, top Home Dept officials and other senior officers of various agencies and departments.
DCM Eknath Shinde too… pic.twitter.com/SjybjaMTS9
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य की सुरक्षा तैयारियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस, कोस्ट गार्ड और नेवी सभी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने बताया कि standard operating procedures (SOP) तैयार हैं और उनके अनुसार आवश्यक कदम उठाए गए हैं। फडणवीस ने reinforce किया कि राज्य पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यह बैठक और दोनों नेताओं के बयान मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों के बीच महाराष्ट्र सरकार की12 तत्परता और कड़ी प्रतिक्रिया का संकेत देते हैं।
🕐 12.50pm | 9-5-2025📍Mumbai
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 9, 2025
LIVE | Media Interaction#Maharashtra #Mumbai https://t.co/4RB17JvodQ
