भोपाल: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, जहां भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रतलाम में पारा 44.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 41.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे इन इलाकों में थोड़ी राहत मिल सकती है।
हालांकि, लू का अलर्ट अभी भी बरकरार है। जिन 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। इन जिलों में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
