गुजरात में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। देर रात 3 बजे अहमदाबाद और सूरत में कार्रवाई के बाद अब वडोदरा और राजकोट में भी क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है।
देर रात हुई कार्रवाई में अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 बांग्लादेशी पकड़े गए। इसके बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक के बाद राजकोट से 50 और वडोदरा से 100 घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया। इन सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
वडोदरा के फतेपुरा, कालुपुरा और तुलसीवाड़ी इलाके से कुंभारवाड़ा थाने में 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं राजकोट के सोनी बाजार, हुसैनी चौक, भगवती पारा और रसूलपुरा इलाकों में कांबिंग कर 50 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। पुलिस की कार्रवाई फिलहाल जारी है।
