ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जीटा एक स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में हुए एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में दादरी के विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर समेत चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विवाद एक कार में टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ था।
दोनों तरफ से दर्ज हुआ केस
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की तरफ से जयश्री गुप्ता ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जब वह बाजार से लौटीं, तो उनकी कार सोसायटी में ही रहने वाली रेखा भाटी की कार से हल्की सी टकरा गई। इस बात को लेकर रेखा भाटी नाराज हुईं, हालांकि उस दौरान मामला शांत हो गया था।
जयश्री गुप्ता का आरोप है कि उसी रात रेखा भाटी, पूनम भाटी, प्रियंका नागर और एक अन्य महिला उनके फ्लैट के अंदर घुस आईं और एक साथ मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। जब उनकी दो बेटियों रिया और ईशा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया। मारपीट से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जयश्री के चेहरे पर खून दिख रहा है। देर रात करीब 12 बजे जयश्री अपनी बेटियों के साथ खून से लथपथ अवस्था में कोतवाली पहुंचीं, जिसके बाद मेडिकल के बाद प्रियंका नागर समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से रेखा भाटी ने भी जयश्री गुप्ता पर केस दर्ज कराया है। रेखा भाटी का आरोप है कि जयश्री ने उनकी कार में जानबूझकर टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
विधायक का बयान और पुलिस जांच
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विपक्षी उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं और जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। विधायक का यह भी कहना है कि पूर्व में भी कई बार उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन हर बार विपक्षियों को मुंह की खानी पड़ी है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिन्हें इस मामले में अहम साक्ष्य माना जा रहा है। वायरल वीडियो भी जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने का दावा कर रही है।
