इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर विवादित कार्टून बनाने के आरोप में कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लसूड़िया थाना पुलिस ने हेमंत मालवीय पर केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि हेमंत मालवीय के खिलाफ हरिद्वार के कनखल थाने में बाबा रामदेव भी पहले एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर डाली गई एक पोस्ट पर भी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर पहले केस दर्ज हो चुका है।
वर्तमान एफआईआर एक आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस द्वारा दर्ज की गई है।
