भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की समय सीमा को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह पूरी प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 तक चलेगी। आपको बता दें कि एसआईआर के दूसरे चरण में अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट को सुधारा जा रहा है।
चुनाव आयोग ने समय सीमा को 11 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने के साथ ही पोलिंग स्टेशनों को ठीक करना और फिर से व्यवस्थित करना सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा, कंट्रोल टेबल का अपडेट और ड्राफ्ट रोल तैयार करने की नई समय सीमा अब 12 से 15 दिसंबर तक होगी। ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद, दावे और आपत्तियाँ फाइल करने का समय 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक तय किया गया है।
Election Commission of India Revises Schedule for Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls by extending the dates by one week.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 30, 2025
Read in detail: https://t.co/f83g3nShuX#ECI pic.twitter.com/hLoQ45TPFL
यह एसआईआर अभियान चुनाव आयोग की लगातार कोशिशों का हिस्सा है ताकि यह पक्का किया जा सके कि वोटर रोल सही, अप-टू-डेट और सबको शामिल करने वाले हों। खासकर, आगामी महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले इसे सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है, जिनमें पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
चुनाव आयोग के द्वारा दी गई इस मोहलत के साथ ही मतदाताओं को अपनी डिटेल्स वेरिफाई करने, ऑब्जेक्शन फाइल करने या वोटर लिस्ट में ज़रूरी सुधार करने के लिए और अधिक समय मिल गया है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रभावित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को भविष्य के चुनावों में वोट देने का मौका गंवाने से बचने के लिए बढ़े हुए शेड्यूल का फायदा उठाना चाहिए।
