Durgapur Gang Rape: मुख्य आरोपी वसीफ अली धराया, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की, “अब तक हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उपस्थिति अपराध के दिन घटनास्थल पर स्थापित की गई है। हमने आरोपियों द्वारा छीना गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।”

Durgapur Gang Rape: Main Accused Wasif Ali Nabbed, 6 Total Arrests Made
Durgapur Gang Rape: Main Accused Wasif Ali Nabbed, 6 Total Arrests Made

Durgapur Gang Rape: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वासिफ अली के रूप में हुई है, जो पीड़िता का क्लासमेट था। इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक कुल 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

पुलिस जानकारी के मुताबिक, शाम को मेडिकल कॉलेज कैंपस से निकलते वक्त पीड़िता इसी दोस्त (वासिफ अली) के साथ गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पास के जंगल क्षेत्र में गए थे, जहाँ आरोपी वासिफ अली ने कथित रूप से पीड़िता के साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह उसी के साथ हॉस्टल लौटी थी। इससे पहले मामले में चार अन्य आरोपी— अपू बाउरी, शेख फिरदौस, शेख रियाज़ुद्दीन और शेख नसीरुद्दीन की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

मुख्य आरोपी की भूमिका संदेह के घेरे में

आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की, “अब तक हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उपस्थिति अपराध के दिन घटनास्थल पर स्थापित की गई है। हमने आरोपियों द्वारा छीना गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।”

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ-साथ पीड़िता के बयान के आधार पर पाया है कि किसी एक आरोपी ने ही पीड़िता के साथ रेप किया है, हालांकि इन सभी 5 की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का दोस्त (वासिफ अली), जो इन 5 आरोपियों के अलावा घटना के समय मौजूद था, उसकी भूमिका भी संदेह से परे नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आज मुख्य आरोपी वासिफ अली को क्राइम सीन पर ले जाकर घटना का रिकंस्ट्रक्शन कराया गया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के दोस्तों ने उन्हें रात करीब 9:30 बजे फोन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जब वह अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी। आरोपियों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन व उसके पास मौजूद ₹200 भी छीन लिए।

सुरक्षा कैमरे की फुटेज से पता चला है कि पीड़िता और उसका दोस्त शाम करीब 7:54 बजे कैंपस से बाहर निकले थे। छात्र रात करीब 8:42 बजे लौटा, 8:48 बजे फिर से गया और लगभग 9:30 बजे पीड़िता के साथ वापस लौटा।

सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “बंगाल में जीरो टॉलरेंस है, हम यहां इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं।” हालांकि, उन्होंने बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा, “वे रात में बाहर न जाएं।” उन्होंने प्राइवेट कॉलेज पर भी छात्रों का ध्यान रखने की ज़िम्मेदारी डालते हुए कहा कि घटना निंदनीय है, लेकिन हॉस्टल में रहने वालों का एक सिस्टम होता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale