नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन सभी अस्पतालों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयां और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का भी निर्देश जारी किया गया है ताकि किसी संभावित नए वेरिएंट की पहचान की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कोई गंभीर संकट नहीं है। सरकार लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही है।

