नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बावजूद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता को नए वैरिएंट को लेकर पैनिक न होने की सलाह दी है। फिलहाल, पाया गया नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का ही एक सब-वैरिएंट है।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक, “मामलों में वृद्धि के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए निगरानी चल रही है और सरकार आवश्यक तैयारी कर रही है।” उन्होंने बताया कि अभी तक जो चार वैरिएंट मिले हैं, वे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं, जिनमें एलएफ.7 (LF.7), एक्सएफजी (XFG), जेएन.1 (JN.1) और एनबी.1.8.1 (NB.1.8.1) शामिल हैं। हालांकि, आगे की विस्तृत जानकारी के लिए और नमूनों की जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और उचित स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है। साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

