दिल्ली पुलिस और एजेंसियों का बड़ा खुलासा: कॉर्पोरेट मॉडल पर चल रहा आतंकी मॉड्यूल, 5 आतंकी गिरफ्तार

आरोपियों से भारी मात्रा में रसायन, विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, हाइड्रोक्लोरिक और नाइट्रिक एसिड, बॉल बेयरिंग और कॉपर शीट बरामद की गई है। दानिश के पास से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।

Delhi Police, Agencies Uncover 'Corporate Model' Terror Module, Five Terrorists Arrested
Delhi Police, Agencies Uncover 'Corporate Model' Terror Module, Five Terrorists Arrested

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। कई राज्यों में छापेमारी के बाद 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मॉड्यूल तकनीकी रूप से सक्षम होने के साथ-साथ अपने नेटवर्क को कॉर्पोरेट कंपनी की तरह ऑपरेट कर रहा था। इसका सरगना दानिश इंग्लिश ऑनर्स में पोस्ट ग्रेजुएट है और केमिकल बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है।

मॉड्यूल का दूसरा अहम सदस्य कामरान कुरैशी भी उच्च शिक्षित है। ये आतंकी सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से सीधे संपर्क में थे और वहीं से भर्ती अभियान चलाते थे।

गिरफ्तारियां दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना से हुई हैं। मॉड्यूल के हर सदस्य को CEO, टास्किंग और ऑपरेशंस जैसी भूमिकाएं दी गई थीं। आरोपियों से भारी मात्रा में रसायन, विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, हाइड्रोक्लोरिक और नाइट्रिक एसिड, बॉल बेयरिंग और कॉपर शीट बरामद की गई है। दानिश के पास से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।

इस मॉड्यूल का मकसद “खिलाफत मॉडल” लागू करना था, जिसके तहत किसी इलाके पर कब्जा कर जिहादी गतिविधियां चलाई जातीं। पुलिस जांच में सामने आया कि इन्हें हवाला चैनलों से फंडिंग मिल रही थी। अब तक 11 लोगों को डिटेन किया गया है, जिनमें से 5 गिरफ्तार हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क के और भी बड़े फैलाव की जांच में जुटी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale