Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके का सबसे लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें घटनास्थल का दिल दहला देने वाला नजारा देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क से गुजर रहे हैं और अचानक हुए धमाके के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच जाती है। जो जहां खड़ा था, वहीं पर मांस के लोथड़ों में बदल गया। आसपास खड़ी ऑटो-रिक्शा, कारें और मोटरसाइकिलें पलभर में कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि धमाका इतना भीषण था कि उसके आसपास मौजूद हर चीज तहस-नहस हो गई।
यह वीडियो उस जगह का बताया जा रहा है जो धमाके के सबसे करीब थी। फुटेज में दिखता है कि सड़क पर ट्रैफिक जाम या रेड सिग्नल के कारण कई वाहन खड़े थे। आगे ऑटो-रिक्शा और कुछ कारें थीं, जबकि पीछे की तरफ एक बस भी नजर आ रही थी। सड़क किनारे कुछ लोग पैदल जा रहे थे—कुछ परिवार के साथ तो कुछ अकेले। तभी एक जोरदार धमाका होता है और पलभर में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल जाता है। कैमरा भी कुछ सेकेंड के लिए धुंधला हो जाता है, और फिर लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं।
10 नवंबर की शाम करीब 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती I-20 कार में यह भयानक विस्फोट हुआ था। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जांच में खुलासा हुआ है कि यह एक फिदायीन हमला था, जिसे फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर उमर मोहम्मद ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वह पेशे से डॉक्टर था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल था।
🚨 Closest CCTV footage of the Delhi blast emerges!
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) November 13, 2025
pic.twitter.com/9qbILgJrBm
इस धमाके में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस और NIA की टीमें जांच में जुटी हैं और धमाके की साजिश के पीछे की पूरी कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि वीडियो से जांच को अहम सुराग मिल सकते हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके से पहले कार में कोई और मौजूद था या नहीं। घटनास्थल पर बम स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वॉड लगातार सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।
दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में हुए इस धमाके ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने और सभी संभावित आतंक मॉड्यूल्स पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
