दिल्ली के ख्याला में देर रात खूनखराबा, दो युवकों की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, पहली घटना में इशमीत सिंह ने अपनी बहन के साथ हो रही बदसलूकी का विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला।

Delhi Crime: Two Young Men Murdered in Khyala Stabbing, CCTV Footage Surfaces
Delhi Crime: Two Young Men Murdered in Khyala Stabbing, CCTV Footage Surfaces

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय कंवलजीत सिंह और 24 वर्षीय इशमीत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पहली घटना में इशमीत सिंह ने अपनी बहन के साथ हो रही बदसलूकी का विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी हमला करते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं।

दूसरी घटना में 29 वर्षीय कंवलजीत सिंह की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे मामले में संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale