दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को अगले तीन महीने के दौरान थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक दिल्ली एयरपोर्ट पर रोज़ाना करीब 100 उड़ानें रद्द की जाएंगी।
यह निर्णय रनवे की मरम्मत और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के अपग्रेडेशन के चलते लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हर दिन लगभग 114 फ्लाइट्स रद्द होंगी, जबकि 43 फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया जाएगा।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान रनवे को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा ताकि CAT-3B सिस्टम को रनवे के दूसरे हिस्से में भी लगाया जा सके। यह अत्याधुनिक सिस्टम कम विजिबिलिटी के दौरान विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है। अभी तक यह सुविधा केवल एक दिशा में उपलब्ध थी, जिसे अब विस्तारित किया जा रहा है।
ILS सिस्टम के अपग्रेडेशन के बाद लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सटीक और सुरक्षित हो जाएगी।
इस काम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ानों पर करीब 7% असर पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे अपनी उड़ानों के स्टेटस को पहले से चेक कर लें और सफर के दौरान अपडेटेड शेड्यूल को ध्यान में रखें।
