दिल्ली एयरपोर्ट से रोज़ाना 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द होंगी, 15 जून से 15 सितंबर तक चलेगा रनवे अपग्रेडेशन का काम

यरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान रनवे को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा ताकि CAT-3B सिस्टम को रनवे के दूसरे हिस्से में भी लगाया जा सके।

Delhi Airport to Cancel 114 Daily Flights from June 15 to September 15 Due to Runway Upgrade
Delhi Airport to Cancel 114 Daily Flights from June 15 to September 15 Due to Runway Upgrade

दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को अगले तीन महीने के दौरान थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक दिल्ली एयरपोर्ट पर रोज़ाना करीब 100 उड़ानें रद्द की जाएंगी।

यह निर्णय रनवे की मरम्मत और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के अपग्रेडेशन के चलते लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हर दिन लगभग 114 फ्लाइट्स रद्द होंगी, जबकि 43 फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया जाएगा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान रनवे को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा ताकि CAT-3B सिस्टम को रनवे के दूसरे हिस्से में भी लगाया जा सके। यह अत्याधुनिक सिस्टम कम विजिबिलिटी के दौरान विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है। अभी तक यह सुविधा केवल एक दिशा में उपलब्ध थी, जिसे अब विस्तारित किया जा रहा है।

ILS सिस्टम के अपग्रेडेशन के बाद लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सटीक और सुरक्षित हो जाएगी।

इस काम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ानों पर करीब 7% असर पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे अपनी उड़ानों के स्टेटस को पहले से चेक कर लें और सफर के दौरान अपडेटेड शेड्यूल को ध्यान में रखें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale