Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर ज़हरीली: AQI 400 पार, धुंध से विजिबिलिटी घटी, बढ़ा स्वास्थ्य संकट

Delhi Air Pollution: सुबह के समय घनी धुंध की चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और यात्रियों को सफर के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 के प्रदूषित कणों का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहा है।

Before Diwali, Delhi-NCR’s Air Becomes Choking; Rising Pollution and Early Winter Chill
Before Diwali, Delhi-NCR’s Air Becomes Choking; Rising Pollution and Early Winter Chill

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक सीमा को पार कर गई है, जिससे लोगों में गंभीर चिंता का माहौल है। आज भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार रिकॉर्ड किया गया, जो “सीवियर कैटेगरी” में आता है और किसी भी व्यक्ति की सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण ने राजधानी और एनसीआर के लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।

सुबह के समय घनी धुंध की चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और यात्रियों को सफर के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 के प्रदूषित कणों का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहा है।

डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस स्तर का प्रदूषण फेफड़ों, दिल और आंखों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह हवा और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। इसी कारण कई स्कूलों को छोटे बच्चों के लिए आउटडोर गतिविधियाँ सीमित करने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में भी सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उधर, प्रदूषण नियंत्रण के तहत लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के अगले चरण में और भी सख्त प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। दिल्ली सरकार और एजेंसियों का कहना है कि नियंत्रण के प्रयास जारी हैं, लेकिन मौजूदा हालात में तत्काल सुधार के संकेत नहीं दिख रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale