CRPF में अनुशासन और फिटनेस पर जोर — वीकली परेड, पीटी/योग सत्र और खेल हुए अनिवार्य

सीआरपीएफ के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया, “रेगुलर परेड, पीटी और खेलों में भागीदारी केवल औपचारिकता नहीं है। ये गतिविधियां ऑपरेशनल तत्परता को सीधे बढ़ाती हैं, एकजुटता को मजबूत करती हैं और फोर्स के सभी युद्धक सदस्यों के मनोबल को ऊंचा करती हैं।”

CRPF Mandates Weekly Parade, PT/Yoga Sessions and Sports to Boost Discipline and Fitness
CRPF Mandates Weekly Parade, PT/Yoga Sessions and Sports to Boost Discipline and Fitness

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ताजा निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी कर्मियों (मेडिकल, टेक्निकल और सिग्नल यूनिट्स में सेवारत कर्मियों) के लिए कुछ गतिविधियां अनिवार्य की गई हैं। इसके तहत वीकली परेड, पीटी/योग सत्र और खेलों में भागीदारी को ज़रूरी किया गया है। इस पहल का मकसद देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और रेजिमेंटल एकजुटता को मजबूत करना है। इस निर्देश के तहत सभी यूनिट्स को इन गतिविधियों के संचालन और भागीदारी का विवरण देते हुए हर महीने रिपोर्ट देनी होगी।

सीआरपीएफ के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया, “रेगुलर परेड, पीटी और खेलों में भागीदारी केवल औपचारिकता नहीं है। ये गतिविधियां ऑपरेशनल तत्परता को सीधे बढ़ाती हैं, एकजुटता को मजबूत करती हैं और फोर्स के सभी युद्धक सदस्यों के मनोबल को ऊंचा करती हैं।”

गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया कि फोर्स की कुछ ऑपरेशनल प्रतिबद्धताएं ऐसी हैं, जिनके लिए हर अधिकारी और सदस्य (चाहे वह फील्ड में हो या स्थिर ड्यूटी पर) को उच्च शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और सटीक ड्रिल मानकों को बनाए रखना ज़रूरी है।

पीटी/योग सत्र

सभी यूनिट्स को निर्देश दिया गया है कि वे हर कार्यदिवस पर एक घंटे का शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) या योग सत्र आयोजित करें, सिवाय उन दिनों के जब परेड हो। इन सत्रों की गुणवत्ता और नियमितता सुनिश्चित करने के लिए ट्रेंड पीटी इंस्ट्रक्टर और प्रमाणित योग विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे। सभी अधिकारियों (भले ही वे प्रशासनिक कार्यों में हों) को सप्ताह में कम से कम एक सत्र में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा।

वीकली परेड

सभी ग्रुप सेंटर, बटालियन और स्पेशल यूनिट्स जैसे रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), वीआईपी सिक्योरिटी (VS), कोबरा और सिग्नल बटालियन को अब हर सोमवार को परेड आयोजित करनी होगी। वहीं, जोन, सेक्टर, रेंज और कम्पोजिट अस्पतालों में तैनात युद्धक कर्मियों को महीने में कम से कम एक बार परेड में शामिल होना होगा। निदेशालय में तैनात कर्मी नई दिल्ली के ओल्ड जेएनयू कैंपस में ड्यूटी ग्रुप की ओर से आयोजित वीकली परेड में रोटेशन के आधार पर हिस्सा लेंगे।

खेल और अन्य गतिविधियां

निर्देश में कहा गया है कि खेल मनोबल बढ़ाने, टीम वर्क को मजबूत करने और फोर्स के भीतर एकजुटता बनाए रखने के लिए बेहद अहम हैं। सभी यूनिट्स को नियमित रूप से विभिन्न खेल और समूहगत गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale