देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3758 हुए, दिल्ली में 436 एक्टिव केस, केरल सबसे प्रभावित राज्य

केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां अब तक 1400 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 485 और गुजरात में 320 कोरोना केस सामने आए हैं।

Coronavirus
Coronavirus

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। 1 जून तक पूरे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3758 हो गई है। अब तक 1818 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में 363 नए मामले दर्ज हुए, वहीं 383 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, और 2 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 436 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनमें से 357 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 61 नए केस आए, जबकि 91 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 149 मरीज हैं। इनमें से अब तक 13 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में राज्य में 32 नए केस दर्ज किए गए और केवल 1 मरीज ठीक हुआ है।

केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां अब तक 1400 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 485 और गुजरात में 320 कोरोना केस सामने आए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale