देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एम्स ऋषिकेश की एक डॉक्टर और एक अन्य महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ये दोनों महिलाएं हाल ही में बेंगलुरु और गुजरात से उत्तराखंड आई थीं।
एक महिला जो गुजरात से आई है, पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, एम्स की डॉक्टर घर पर ही अपना इलाज करवा रही हैं और उनकी हालत स्थिर है।
स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड, सुनीता टम्टा ने बताया कि ये दोनों बाहरी राज्यों से आए मरीज हैं और उत्तराखंड में स्थानीय संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इन दोनों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
