नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का रुझान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 4026 है, जबकि अब तक 2700 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से कुल 37 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 65 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 512 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इस दौरान 5 लोगों की जान गई, लेकिन राहत की बात है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है।
