दिल्ली धमाके पर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान: “बड़े चुनाव में बड़ी घटना होती है, जैसे पुलवामा”

उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अहम चुनाव के आसपास बम ब्लास्ट जैसी घटना की आशंका रहती है। बड़े चुनाव में बड़ी घटना होती है जैसे पुलवामा।” दिल्ली में हुए धमाके के ठीक एक दिन बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है।

Controversial Remark on Delhi Blast: Congress Leader Udit Raj Links Incident to 'Big Elections,' Cites Pulwama
Controversial Remark on Delhi Blast: Congress Leader Udit Raj Links Incident to 'Big Elections,' Cites Pulwama

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए जोरदार कार धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। अभी कार में हुए इस धमाके के कारण और तरीके की जाँच चल ही रही है, कि इसी बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस घटना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। सांसद रह चुके इस नेता ने धमाके को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए कहा है कि “बड़े चुनाव में बड़ी घटना होती है।”

अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज ने धमाके के कुछ घंटों बाद ही घटना को एक नया रंग दे दिया। उन्होंने किसी को सीधे दोष दिए बिना, पुलवामा हमले का ज़िक्र किया और कहा कि अहम चुनावों के आसपास ऐसी आशंका बनी रहती है। उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अहम चुनाव के आसपास बम ब्लास्ट जैसी घटना की आशंका रहती है। बड़े चुनाव में बड़ी घटना होती है जैसे पुलवामा।”

Controversial Remark on Delhi Blast: Congress Leader Udit Raj Links Incident to 'Big Elections,' Cites Pulwama

दिल्ली में हुए धमाके के ठीक एक दिन बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। कांग्रेस नेता ने इस ओर इशारा करते हुए पुलवामा हमले के दौरान कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों की कड़ी को आगे बढ़ाया। उस समय भी कुछ नेताओं ने खौफनाक आतंकी हमले को चुनाव से जोड़कर यह कहने की कोशिश की थी कि चुनाव में फायदा उठाने के लिए सरकार ने ही इसे किया या कराया।

अब कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर उसी तर्ज़ पर दिल्ली धमाके को बिहार चुनाव से जोड़ दिया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली धमाके को सीधे पाकिस्तान की करतूत बताते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा एजेंसी की ओर से (खबर लिखे जाने तक) यह आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है कि यह विस्फोट आतंकी साजिश का नतीजा था, या यह क्यों और कैसे हुआ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale