बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने डाटा ऑपरेटर की जमकर पिटाई की और फिर उसे पंचायत के हवाले कर दिया। पंचायत ने विवादास्पद फैसला सुनाते हुए दोनों की शादी करा दी और उन्हें गांव छोड़ने का आदेश दे दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास को ग्रामीणों ने पांच बच्चों की मां के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने विकास की पहले खूब धुनाई की। बाद में मामले को गांव की पंचायत में ले जाया गया। पंचायत ने दोनों पक्षों की सुनने के बाद अजीबोगरीब फरमान जारी किया। पंचायत ने विकास और महिला, जो पांच बच्चों की मां है, उनकी शादी करा दी। इतना ही नहीं, पंचायत ने दोनों को गांव छोड़कर चले जाने का भी आदेश दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण दोनों पर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया कि उसका डाटा ऑपरेटर विकास के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच बच्चों की मां होने के बावजूद वह अब विकास के साथ रहना चाहती है। वहीं, डाटा ऑपरेटर विकास ने बताया कि वह भी एक बच्चे का पिता है और गांव वालों ने उसकी जबरन शादी कराई है, लेकिन अब वह अपनी नई पत्नी के साथ रहना चाहता है।
बताया जा रहा है कि जब गांव वालों को डाटा ऑपरेटर और महिला के आपत्तिजनक हालत में मिलने की खबर लगी, तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने विकास की जमकर पिटाई की, जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सुजा गांव पहुंची और विकास को अपने साथ ले गई। हालांकि, पंचायत द्वारा कराए गए इस विवाह और गांव छोड़ने के फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है, यह देखना होगा।
