CM Yogi Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को फतेहपुर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे झांसा पुरवा गांव स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के निकट आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। फतेहपुर प्रशासन इस आयोजन को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सीएम के दौरे को लेकर विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पंडाल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विधायक ने सीएम के आगमन से पहले हेलीपैड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और पुलिस को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
फतेहपुर जिले में इस आयोजन से न केवल सरदार पटेल की याद ताजा होगी, बल्कि जनता में एकता और संगठन की भावना को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
