दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत के साथ भारत नौवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! जय हिंद”
'मैदान' कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन!
जय हिंद 🇮🇳
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमान (47 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन कुलदीप यादव (4 विकेट), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल (2-2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा (5 रन), शुभमन गिल (12 रन) और कप्तान सूर्या (1 रन) जल्दी आउट हो गए। संजू सैमसन ने 24 रन जोड़े। इसके बाद तिलक वर्मा (69* रन, 53 गेंद, 4 छक्के, 3 चौके) और शिवम दुबे (33 रन) ने 60 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। अंत में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
