मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई, पूजा-अर्चना के बाद किया परियोजनाओं का लोकार्पण

सीएम ने बताया कि पिछले आठ-नौ वर्षों में उन्हें यहां आने का अवसर मिलता रहा है और यह उनका सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के इस अवसर पर वे यहां उपस्थित हैं।

CM Yogi Adityanath Celebrates Krishna Janmashtami in Mathura
CM Yogi Adityanath Celebrates Krishna Janmashtami in Mathura

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित भक्तों को संबोधित किया और मथुरा-वृंदावन के सर्वांगीण विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सबसे पहले जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि पांच हजार वर्ष से भी पहले से भगवान श्रीविष्णु के पूर्णावतार श्रीकृष्ण की लीलाओं की साक्षी रही है। भगवान विष्णु ने बार-बार उत्तर प्रदेश की भूमि को कृतार्थ किया है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्रजभूमि में आज भी श्रीकृष्ण की भक्ति और राधारानी की शक्ति का अनुभव किया जा सकता है। जो भी कृष्णमय हुआ, उसका जीवन धन्य हो गया। सीएम ने बताया कि पिछले आठ-नौ वर्षों में उन्हें यहां आने का अवसर मिलता रहा है और यह उनका सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के इस अवसर पर वे यहां उपस्थित हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale