मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित भक्तों को संबोधित किया और मथुरा-वृंदावन के सर्वांगीण विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सबसे पहले जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि पांच हजार वर्ष से भी पहले से भगवान श्रीविष्णु के पूर्णावतार श्रीकृष्ण की लीलाओं की साक्षी रही है। भगवान विष्णु ने बार-बार उत्तर प्रदेश की भूमि को कृतार्थ किया है।
भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भगवान केशव एवं श्री राधा रानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2025
ब्रजभूमि के रज-रज में श्रीकृष्ण की भक्ति और श्री राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं।… pic.twitter.com/IEamJpU4g4
उन्होंने आगे कहा कि ब्रजभूमि में आज भी श्रीकृष्ण की भक्ति और राधारानी की शक्ति का अनुभव किया जा सकता है। जो भी कृष्णमय हुआ, उसका जीवन धन्य हो गया। सीएम ने बताया कि पिछले आठ-नौ वर्षों में उन्हें यहां आने का अवसर मिलता रहा है और यह उनका सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के इस अवसर पर वे यहां उपस्थित हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यशोदानंदन की जन्मभूमि मथुरा में… https://t.co/yNpm5RbhAG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2025
