भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल इस साल मेट्रो सेवा की सौगात पाने जा रही है। दिल्ली और बेंगलुरु की तर्ज पर राजधानी के लोग जल्द ही मेट्रो में सफर कर सकेंगे। परियोजना के उद्घाटन की तारीख नजदीक है।
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,
“आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया।”
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 18, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री जी से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया। pic.twitter.com/ejGD3xnRaE
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की विकास योजनाओं की जानकारी दी और मार्गदर्शन का आग्रह किया। उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश में होने वाले किसान सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया।
भोपाल मेट्रो का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। 7.5 किलोमीटर लंबे प्राइमरी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल रन पहले से ही जारी है। 8 स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं, और मेट्रो सुभाष नगर से एम्स तक चलाई जा रही है। अनुमान है कि अक्टूबर 2025 से मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू हो सकती है।
