भोपाल: त्योहारों के मौसम की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर, राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन के साथ मिलकर ‘पर्यावरण हितैषी’ गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान चलाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान घर-घर में श्रीगणेश की पूजा होती है। उन्होंने कहा, “आज के समय में गोबर और मिट्टी से बनी पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमाओं को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी सरकार अभियान चलाएगी। हमने इसकी योजना बना ली है।”
यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ती जागरूकता का परिणाम है। प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनी मूर्तियां जल प्रदूषण का कारण बनती हैं, जबकि मिट्टी और गाय के गोबर से बनी मूर्तियां जल में आसानी से घुल जाती हैं और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को जन अभियान का रूप दिया जाएगा ताकि यह संदेश समाज के हर तबके तक पहुंच सके। उन्होंने सभी से प्रण लेने का आग्रह किया कि वे त्योहारों में केवल पर्यावरण हितैषी मूर्तियों का ही पूजन करेंगे।
आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजन हेतु गोबर व मिट्टी से बनी पर्यावरण हितैषी मूर्ति उपयोग में लाने के लिए राज्य सरकार और @BJP4MP अभियान चलाने जा रही हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 21, 2025
आइए, हम सभी प्रण लें कि त्योहारों में पर्यावरण हितैषी मूर्तियों का ही पूजन करेंगे। pic.twitter.com/SDsY5Z60pd
