पटना: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बिहार सहित पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिए गए भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह संबोधन “विकसित भारत” के संकल्प को नई मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन अमर शहीदों को नमन करने का दिन है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने के विपक्षी आरोपों पर जवाब देते हुए चिराग ने स्पष्ट किया कि इसके पीछे पलायन, मृत्यु या दो स्थानों पर नाम दर्ज होने जैसी वजहें हो सकती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण से हट गए हैं, उन्हें पुनः जोड़े जाने का पूरा अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग इस संबंध में जल्द विस्तृत जानकारी साझा करेगा।
हमारी शान है तिरंगा, हमारा सम्मान है तिरंगा,
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) August 15, 2025
हमारा स्वाभिमान है तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर में राष्ट्रिय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने ध्वजारोहण किया। pic.twitter.com/iES4sJdzzX
