स्वतंत्रता दिवस पर चिराग पासवान का संबोधन: “विकसित भारत का संकल्प और मज़बूत”

अपने संबोधन में चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिए गए भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह संबोधन “विकसित भारत” के संकल्प को नई मजबूती देता है।

Chirag Paswan Says 'Pledge for a Developed India Gets Stronger' in Independence Day Speech
Chirag Paswan Says 'Pledge for a Developed India Gets Stronger' in Independence Day Speech

पटना: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बिहार सहित पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिए गए भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह संबोधन “विकसित भारत” के संकल्प को नई मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन अमर शहीदों को नमन करने का दिन है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने के विपक्षी आरोपों पर जवाब देते हुए चिराग ने स्पष्ट किया कि इसके पीछे पलायन, मृत्यु या दो स्थानों पर नाम दर्ज होने जैसी वजहें हो सकती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण से हट गए हैं, उन्हें पुनः जोड़े जाने का पूरा अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग इस संबंध में जल्द विस्तृत जानकारी साझा करेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale