IndiGo Bomb Scare: मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। क्रू मेंबर्स ने तुरंत इसकी सूचना पायलट और सुरक्षा एजेंसियों को दी, जिसके बाद विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। शुरुआती जाँच में अभी तक विमान से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, विमान के एक मुसाफिर ने अचानक कहा कि उसके पास बम है। यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और अन्य यात्री सतर्क हो गए। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी गई और विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ (डायवर्ट) दिया गया। सुबह करीब 11:30 बजे विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीमों ने विमान को घेर लिया और सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) ने विमान की पूरी तरह जाँच की, लेकिन अब तक उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिस यात्री ने बम होने की बात कही थी, उसे तत्काल सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। अहमदाबाद पुलिस उस यात्री से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसी धमकी क्यों दी और क्या वह मानसिक रूप से ठीक है या किसी और इरादे से ऐसा किया गया था।
