BLO सहित चुनाव कर्मियों के पारिश्रमिक में दोगुनी वृद्धि, ERO और AERO को पहली बार मिलेगा मानदेय

यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कर्मियों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सटीक मतदाता सूची बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं।

election commission of india
election commission of india

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र की आधारशिला, यानी शुद्ध मतदाता सूचियों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) का वार्षिक पारिश्रमिक दोगुना करने और मतदाता सूचियों की तैयारी एवं पुनरीक्षण में शामिल अन्य कर्मियों के मानदेय में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पिछला ऐसा संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था। इसके साथ ही, पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AEROs) के लिए भी मानदेय प्रदान किया गया है।

संशोधित पारिश्रमिक और मानदेय:

क्र.सं.पदनाम2015 से विद्यमानअब संशोधित
1बूथ लेवल अधिकारी (BLO)₹6,000₹12,000
2मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए BLO को प्रोत्साहन राशि₹1,000₹2,000
3BLO पर्यवेक्षक₹12,000₹18,000
4AEROशून्य₹25,000
5EROशून्य₹30,000

इसके अलावा, आयोग ने बिहार से शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए BLOs हेतु ₹6,000 के विशेष प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी थी।

यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कर्मियों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सटीक मतदाता सूची बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale