अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला: ‘क्या अगला निशान-ए-पाकिस्तान है?’, पाक सेना प्रमुख संग पोस्टर साझा कर साधा निशाना

मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके संरक्षकों की भाषा बोल रहे हैं।

BJP's Malviya Questions Rahul Gandhi, Posts Image with Pak Army Chief
BJP's Malviya Questions Rahul Gandhi, Posts Image with Pak Army Chief

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी के दो पोस्टर साझा किए हैं, जिनमें एक में राहुल का चेहरा पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों की विचारधारा को “एक जैसा” बताया गया है।

मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके संरक्षकों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने #OperationSindoor के लिए प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी, जो भारत की निर्णायक सैन्य ताकत को दर्शाता है। इसके बजाय, वह लगातार पूछते हैं कि हमने कितने फाइटर जेट खोए, जबकि यह बात DGMO की ब्रीफिंग में पहले ही स्पष्ट की जा चुकी है। पर उन्होंने कभी नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने जेट मार गिराए गए या भारतीय हमलों में एयरबेस पर खड़े कितने विमान तबाह हुए।”

इसके अंत में मालवीय ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, “अब अगला क्या? राहुल गांधी को निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा?”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale