नई दिल्ली: वर्ष 2022-23 के लिए इंस्पायर – मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज (मानक) कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार से कुल 3,407 छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों के मॉडल/प्रोटोटाइप को प्रदर्शित करने हेतु राज्य में 28 जिला स्तरीय प्रदर्शनियां आयोजित की गईं, जिनमें 2,648 छात्रों (77.72%) ने भाग लिया।
इनमें से लगभग 210 छात्रों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया, जहां से 16 छात्रों के नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। ये सभी छात्र 17 से 19 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता (एनएलईपीसी) में शामिल हुए।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि जो छात्र प्रारंभिक जिला स्तरीय प्रदर्शनियों में भाग नहीं ले सके, उन्हें भविष्य की प्रदर्शनियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र अपने शैक्षणिक काल के दौरान कभी भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र होते हैं।
छात्रों को ₹10,000 की वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में पीएफएमएस पोर्टल के जरिए वितरित की जा रही है। जिन छात्रों का भुगतान बैंक विवरण गलत होने के कारण अटका है, उन्हें अपने स्कूल प्राधिकरणों के माध्यम से विवरण अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी। डॉ. सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।
