प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विक्रमगंज से बिहार को 48,500 करोड़ से अधिक की विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा से जुड़ी विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे।
रोहतास के विक्रमगंज में आयोजित जनसभा में वे एनटीपीसी नविनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज 2 के तहत 29,948 करोड़ की लागत वाली कुल 2400 मेगावाट की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से पूर्वी भारत, विशेषकर बिहार में बिजली आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा और देश में ऊर्जा सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री 5519 करोड़ की लागत वाली 127.217 किलोमीटर कुल लंबाई वाली पटना-गया-डोभी खंड की फोर लेनिंग का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वे एनएच 27 गोपालगंज एलीवेटेड खंड की फोर लेनिंग और ग्रेड सुधार का उद्घाटन करेंगे।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी एनएच 119 ए पटना-आरा-सासाराम खंड की फोर लेनिंग पैकेज का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, एनएच 319 बी वाराणसी-रांची-कोलकाता खंड की शिक्षा लेनिंग परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा।
