बिहारशरीफ: मॉडल अस्पताल में शव वाहन न मिलने पर ठेले से ले जाया गया शव, जांच के आदेश

मृतक अरशद, जो बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला का निवासी था, की मौत इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉडल अस्पताल लाया गया था।

Bihar Sharif: Body Taken on Cart After No Hearse Available at Model Hospital, Probe Ordered
Bihar Sharif: Body Taken on Cart After No Hearse Available at Model Hospital, Probe Ordered

बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल में सोमवार को एक अत्यंत ही शर्मनाक घटना सामने आई। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा शव वाहन उपलब्ध न कराए जाने के कारण, मृतक के परिजनों को अपने 19 वर्षीय बेटे का शव ठेले पर लादकर ले जाना पड़ा।

मृतक अरशद, जो बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला का निवासी था, की मौत इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉडल अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, परिवार वालों ने शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। मजबूर होकर, उन्हें अपने बेटे के शव को ठेले पर रखकर ले जाना पड़ा।

मॉडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. कुम कुम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शव वाहन मौजूद है और जब भी मांग की जाती है, उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि किस परिस्थिति में शव वाहन नहीं दिया गया, इसकी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale