पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है। पटना के कई अस्पतालों में मरीजों को मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 और 30 मई के बिहार दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से अलर्ट पर है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। पटना के सिविल सर्जन को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
मंगलवार को पटना में कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। एम्स पटना में एक महिला डॉक्टर, दो महिला नर्स सहित तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, तीनों में सर्दी-जुकाम के सामान्य लक्षण हैं। एनएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द के लक्षण पर तीनों कर्मियों की कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के आरपीएस मोड़ स्थित एक 42 वर्षीय पुरुष भी कोविड पॉजिटिव पाया गया, जिसकी जांच राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में हुई थी।
बीते 24 घंटे के अंदर कुल छह मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है।
