Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। सुबह से ही पटना में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है, क्योंकि आज एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो अगले दिन बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। राजनीतिक गलियारों में यह लगभग तय माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं और दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
आज सुबह 11 बजे पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के नए विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। इस बैठक की निगरानी के लिए पार्टी हाईकमान ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुन राम मेघवाल शामिल हैं। इनके सामने ही नेता का चयन होगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दोपहर 3 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में सभी सहयोगी दलों के विधायक मौजूद रहेंगे और औपचारिक रूप से एनडीए विधायकों का नेता चुना जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल का स्वरूप
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना जाना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नीतीश कुमार ने कल ही गांधी मैदान पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया था। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
नई सरकार के स्वरूप को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री और लगभग 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री पद के लिए दो नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, जबकि जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों को भी उनके हिसाब से मंत्रालय मिलने की संभावना है। दिल्ली में कल देर रात तक बिहार बीजेपी प्रभारी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के बीच अंतिम दौर की बातचीत चली। मंत्रिमंडल के बंटवारे से लेकर सरकार गठन तक का फैसला लगभग तय हो चुका है, और अब केवल आज की बैठकों में औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
इन बैठकों से पहले ही पटना का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है। गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। नीतीश कुमार की दसवीं पारी को लेकर समर्थकों में उत्साह है, जबकि राजनीतिक विरोधी भी इस नए अध्याय पर बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं। आज की दोनों अहम बैठकों—सुबह 11 बजे की बीजेपी विधायक दल की बैठक और दोपहर 3 बजे की एनडीए विधायकों की संयुक्त बैठक—पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हैं। इनके बाद यह साफ हो जाएगा कि बिहार की सत्ता का नया समीकरण किस दिशा में आगे बढ़ेगा और नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा।
