बिहार विधानसभा चुनाव: अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकती है चुनाव की घोषणा

बिहार में इस बार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होना है। मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने 2020 में एनडीए के साथ जीत दर्ज की थी।

election commission of india
election commission of india

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में राज्य में चुनावों का ऐलान कर सकता है, संभवतः 6 अक्टूबर के बाद। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार का दौरा करेंगे। उनके आने से पहले राज्य में सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को पत्र भेजा है। पत्र में 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी देने को कहा गया है।

बिहार में इस बार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होना है। मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने 2020 में एनडीए के साथ जीत दर्ज की थी। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट चुके हैं और बयानबाजी का दौर जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale