मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर की जनसभा में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की सरकारों के दौर में बिहार ने केवल “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” देखा है। यही पांच शब्द उनके शासन की पहचान हैं, जो बिहार को पिछड़ेपन और भय के दौर में ले गए। पीएम मोदी ने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाले हों, वहां सद्भाव खत्म होता है। जहां कुशासन हो, वहां विकास गायब होता है, और जहां करप्शन हो, वहां गरीब का हक लूट जाता है।”
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते। राज्य के विकास के लिए उद्योग, उद्यम और कानून का राज जरूरी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा हो, क्या वे उद्योग लगाने के लिए जमीन दे पाएंगे? जिन्होंने बिहार को “लालटेन युग” में रखा, क्या वे बिजली दे पाएंगे? जिन्होंने रेलवे को लूटा, क्या वे कनेक्टिविटी बढ़ा सकते हैं? और जिनके शासन में भ्रष्टाचार चरम पर रहा, क्या वे कानून व्यवस्था कायम रख पाएंगे?
NDA के सुशासन से बदल रहा है बिहार
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने भाजपा और एनडीए का सुशासन और विकास देखा है। आज राज्य में रेल इंजन बन रहे हैं, डेयरी उद्योग फल-फूल रहा है, मखाना की पहचान दुनिया तक पहुंची है। फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, लेदर पार्क और आईटी पार्क जैसे क्षेत्र बिहार की नई पहचान बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार का बेटा-बेटी पलायन नहीं करेगा, बल्कि यहीं रहकर काम करेगा और राज्य का नाम रोशन करेगा।
RJD के चुनावी गानों पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने आरजेडी समर्थकों के चुनावी गीतों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके प्रचार गीतों में “छूरा, कट्टा और दूनाली” जैसे शब्द सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सोच क्या है। “हम तो जनता की सेवा के गीत लेकर आते हैं, और ये डर फैलाने वाले गीत बजा रहे हैं। क्या बिहार के नौजवान इसे स्वीकार करेंगे?” पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को बिहार की धरती से उखाड़ फेंकना नहीं चाहिए।
घोषणा पत्र को बताया ‘मजाक’
अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने आरजेडी के घोषणा पत्र को “मजाक” बताया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस झूठे वादों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। “सोशल मीडिया पर बिहार के युवा इनके झूठे दावों का मजाक उड़ा रहे हैं। ये लोग बिहार की जनता की बुद्धिमत्ता को कम आंकने की गलती कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि सभी सर्वे यह दिखा रहे हैं कि इस बार आरजेडी-कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार और एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।
बिहार की जनता-जनार्दन ने हर चुनाव में एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस बार भी मुजफ्फरपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा-एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। https://t.co/MN0HYETLOH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2025
